38
देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज समान्य प्रेक्षक के.एल मीणा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया। पोलिंग पार्टियों हेतु 8244 पुरूष कार्मिक हैं जिनमें 764 कार्मिक आरक्षित पार्टी में हैं। इसी प्रकार 10 महिला पोलिंग स्टेशन हेतु रिजर्व सहित 120 महिला कार्मिक रहेंगी। जनपद में 1880 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया, जिनमें 1870 पुरूष पोलिंग पार्टियां तथा 10 महिला पोलिंग पार्टियां शामिल है। पुरूष पोलिंग पार्टी में 191 पोलिंग पार्टी आरक्षित है।
- 15-चकराता (अजजा) मतदेय स्थल 237, पुरूष मतदान दल 236, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 260
- 16-विकासनगर मतदेय स्थल 142, पुरूष मतदान दल141 आरक्षित मतदान दल 15, कुल मतदान दल 156
- 17-सहसपुर में मतदेय स्थल 211,पुरूष मतदान दल 210, आरक्षित मतदान दल 21, कुल मतदान दल 231
- 18-धर्मपुर मतदेय स्थल 236, पुरूष मतदान दल 235, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 259
- 19-रायपुर में मतदेय स्थल 214, पुरूष मतदान दल 213, आरक्षित मतदान दल 22, कुल मतदान दल 235
- 20-राजपुर रोड (अजा) में मतदेय स्थल 141, पुरूष मतदान दल 140, आरक्षित मतदान दल 14, कुल मतदान दल 154
- 21-देहरादून कैन्ट में मतदेय स्थल 152, पुरूष मतदान दल 151, आरक्षित मतदान दल 16, कुल मतदान दल 167
- 22-मसूरी में मतदेय स्थल 178, पुरूष मतदान दल 177, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 195
- 23-डोईवाला में मतदेय स्थल 190, पुरूष मतदान दल 189, आरक्षित मतदान दल 19, कुल मतदान दल 208
- 24-ऋषिकेश में मतदेय स्थल 179, पुरूष मतदान दल 178, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 196, प्रत्येक विधानसभा में 1-1 सखी बूथ बनाया गया, जिसमें रिजर्व पोलिंग पार्टी सहित कुल 120 महिला कार्मिकों की ड्यू्टी लगाई गई है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक /मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रशिक्षु आईएएस गौरी ,नोडल मीडिया बीसी नेगी, नोडल स्टेशनरी लतिका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे ।