75
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की सुभाष शाखा द्वारा रक्षाबंधन उत्सव सुरमा सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ भगवा ध्वज पर रक्षा सूत्र बांधकर तथा एकल गीत “”स्नेह का संस्कार भर दो, श्रावणी के पर्व अनुपमl भाव समरसता जगा मन, भारती के पुत्र हैं हमll सै कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया मुख्य वक्ता सहदेव सिंह द्वारा कहा गया कि संघ के 6 उत्सव में रक्षाबंधन के माध्यम से संघ संदेश देना चाहता है की देश में छुआछूत, भेदभाव, पक्षपात, अशिक्षा ,अभाव से आत्मीय जनों की रक्षा कर देश को ,परम वैभव पर ले जाएl सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, संमता और बंधुत्व इसके आधार है जिस प्रकार रक्षा सूत्र से बध कर महाबली राजा द्वारा नारायण को द्वारपाल से मुक्त किया तथा श्री कृष्ण द्वारा द्रोपदी के चीर हरण मैं रक्षा की गई l सूत से बने सूत्र द्वारा राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए रक्षा करें उन्होंने कहा संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की तथा सामाजिक परिवर्तन की आधारशिला है जिससे तैयार व्यक्तित्व साली व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करता है l इस अवसर पर प्रकाश चंद ध्यानी, ऋषिपाल, गोविंद, मुकेश, बिजेंदर, डॉ रामपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेl