उत्तराखंड : 25 तक बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन विदा होगा मानसून, देखें VIDEO 

by intelliberindia

उत्तराखंड : 25 तक बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन विदा होगा मानसून, देखें VIDEO  पहाड़ समाचार editor

देहरादून: मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खासकर पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जबकि कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी है सकती है। इसको देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लगातार हो बारिश से लोग परेशान हैं। कई जगहों पर नुकसान भी उठाना पड़ा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की 25 तारीख तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मैदानी इलाकों में भी सुबह और शाम के वक्त बौछारें पड़नी जारी रह सकती हैं।

वहीं, मानसून की विदाई को लेकर उन्होंने कहा कि आमतौर पर 25 सितंबर तक मानसून राज्य से विदा हो जाता है। लेकिन, इस बार की एक्टिविटी में कुछ ऐसा नजर नहीं आ रहा है। विक्रम सिंह ने बताया इस मर्तबा मानसून 30 सितंबर के बाद ही विदा होगा, ऐसे आसार लग रहे हैं।

उत्तराखंड : 25 तक बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन विदा होगा मानसून, देखें VIDEO  पहाड़ समाचार editor

Related Posts