45
कोटद्वार । गाड़ीघाट एवं लकड़ी पड़ाव स्थित रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर रेलवे के अधिकारी कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे चुके हैं किंतु इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है । अब रेल के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है। रेल के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी कोटद्वार को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए सहयोग की अपील की है। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना है कि रेलवे से बात कर उन्हें अतिक्रमण हटाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ।