कोटद्वार से आनंद बिहार दिल्ली की नई ट्रेन का रेल मंत्री, सीएम धामी ने वर्चुअल और जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन पर दिखाई हरी झंडी

by intelliberindia
 
कोटद्वार । आखिर वह दिन आ ही गया जब कोटद्वार से आनंद बिहार दिल्ली के लिए ट्रेन दौड़ पड़ी। शनिवार की शाम रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली से, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा की शुरूआत की तो स्टेशन से सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने हरी झंडी दिखाई।
आपको बता दे कोराना काल से दिल्ली और कोटद्वार के बीच रेल यात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी जिसको लेकर कोटद्वार की जनता सहित पुरे पौड़ी जनपद को भारी मुश्किल का सामान करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के अथक प्रयासों से पुनः शनिवार से कोटद्वार और दिल्ली के बीच चलने वाली नई रेल गाड़ी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कोटद्वार वासियों में भारी उत्साह था उन्होंने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और रेल मंत्रालय का आभार जताया। शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि आज का दिन कोटद्वार ही नहीं पूरे पौड़ी जनपद के लिए महत्वपूर्ण है यह रेल सेवा के प्रारंभ होने से कोटद्वार के आर्थिकी पर प्रभाव पड़ेगा जिससे यहां के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह ने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार है रेल के माध्यम से देश की राजधानी से जुड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी नेताओं ने सभी कोटद्वार वासियों को नई रेल गाड़ी की शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने इसी ट्रेन को देहरादून से भी चलाने के लिए डीआरएम मुरादाबाद से बात की ओर साथ ही कोटद्वार से लखनऊ के बीच ट्रेन चलाने को लेकर भी प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत, डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार, राज्य मंत्री राजेन्द्र अंथवाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र रावत आदि मोजूद रहे।

Related Posts