45
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): स्वर्गीय लाखीराम सिंह सजवाण राजकीय इंटर कालेज डुंडा का सात दिवसीय एनएसएस शिविर जन जागरण अभियान और सेवा भाव के साथ सम्पन्न हो गया। इस सात दिवसीय कैंप में शिविरार्थियों ने शैक्षिक उन्नयन के साथ सामाजिक कार्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लिया। गांव के संपर्क मार्ग और जल श्रोतों की सफाई अभियान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी स्वयं सेवकों ने शिविर के दौरान किये। वन संरक्षण, जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण, ऐड्स नियंत्रण, सर्वशिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्व रोजगार और स्किल इंडिया सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों के कार्यक्रम शिविर के माध्यम से संपन्न किये।
शिविर समापन के दौरान में अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण ने सभी शिविरार्थी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनके सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के कार्यों की प्रशंसा की और सफल जीवन की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम अधिकारी राकेश रोशन राणा ने शिविर के अनुभवों को साझा करते हुये परिश्रमी बनने और राष्ट्रीय सेवा योजन के अनुसार सेवाभावी बनने का संकल्प करवाया। इस दौरान ग्राम प्रधान कुराह सरिता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत कुराह गीता बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल प्रजापति उपस्थित रहे।