50
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित विभाग द्वारा प्राचार्य प्रोफ़ेसर जानकी पंवार के संरक्षण में संयोजक डॉ. योगिता ने गुरुवार को गणित विषय में एक दिवसीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. योगिता ने बताया कि 22 दिसंबर को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणित दिवस पर किए गए इस आयोजन में महाविद्यालय से 181 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान मानस डोबरियाल बीएससी थर्ड ईयर, द्वितीय स्थान , गौरव सिंह रावत एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान अवंतिका सेमवाल बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर ने प्राप्त किया। डॉ. योगिता ने कहा कि डॉ जानकी पंवार की दी गई प्रेरणा और उनके कुशल नेतृत्व व दिशा- निर्देशन के कारण ही यह आयोजन सफल हो पाया। प्रोफेसर जानकी पंवार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना वास्तव में सराहनीय और रचनात्मक कार्य है।