महाविद्यालय गोपेश्वर में स्थापित किया पीवीसी

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव के तहत अनुपस्थित मतदाता आवश्यक सेवाएं श्रेणी के मतदाताओं के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रशासनिक भवन के भूतल सभागार में 11, 12 एवं 13 अप्रैल को मतदान के लिए पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) स्थापित किया गया है। पोस्टल वोटिंग सेंटर निर्धारित तिथियों पर प्रातः नौ से अपराह्न पांच बजे तक संचालित किया जाएगा। पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से अपने क्षेत्रान्तर्गत अनुपस्थित मतदाता एवं आवश्यक सेवाएं श्रेणी के मतदाताओं को पीवीसी से मतदान हेतु अवगत कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिन्हें पीवीसी की सुविधा स्वीकृत की गई है, वो मतदाता केवल पीवीसी के माध्यम से ही मतदान कर सकते है।

 

Related Posts