विकासनगर : पुरोला निवासी जवान का शव विकासनगर में एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और कब्जे में ले दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुरोला के करड़ा सल्ला निवासी
पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी फौजी के परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है कि वह कल ही छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला था। मनीष करड़ा सल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है।
मनीष की हत्या की आशंका
मनीष चंद्र सिक्किम में में तैनात था। जानकारी के अनुसार कल दोपहर एक बजे मनीष ने होटल में कमरा लिया था। परिजनों ने बताया की मनीष छुट्टी काट कर घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। मनीष की हत्या की आशंका जताई है।
प्रथमदृष्या आत्महत्या का मामला
वहीं, इस मामले पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। होटल का कमरा अंदर से बंद था। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि प्रथमदृष्या आत्महत्या का मामला प्रतीत होगा है। परिजनों की ओर से तरीरर मिलने पर की हर पहलू से जांच की जाएगी।