46
हरिद्वार। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के पुनीत पुरी महाराज ने पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की। पुनीत पुरी महाराज ने कहा कि पुलिस प्रशासन सुबह 4:00 बजे से भक्तों के बीच में अपनी ड्यूटी पर तैनात है। ताकि आने वाले भक्तजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सब इंस्पेक्टर रीना कुवर शर्मा की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रीना कुंवर शर्मा वह समस्त स्टाफ ने सुबह से ही बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में व्यवस्था अच्छी बनाए रखी है।
महिला सब इंस्पेक्टर रीना कुंवर शर्मा लगातार अपनी कार्यशैली को लेकर और अपने अच्छे कार्यों से जानी जाती है। सब इंस्पेक्टर रीना कुंवर शर्मा ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई बार जीत हासिल की है। सब इंस्पेक्टर रीना कुंवर शर्मा अपनी ड्यूटी के बाद बॉक्सिंग में रुचि रखने वाले बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भी देती है। महिला सब इंस्पेक्टर रीना कुंवर शर्मा निशुल्क बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने का कार्य करती है। जिसमें हरिद्वार की जनता के बीच सब इंस्पेक्टर रीना कुंवर शर्मा ने एक अपना अच्छा व्यवहार अपने अच्छे कार्य से हरिद्वार जनता के बीच अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है और लगातार अपने अच्छे कार्यों से उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन कर रही है।