स्वर्गीय लखीराम सजवान इंटर कॉलेज डुन्डा में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): राष्ट्रीय बालिका दिवस पर  स्वर्गीय लखीराम  सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में कैप्टन गीतांजलि जोशी प्रवक्ता गणित के द्वारा  अपने कर्तव्य  एवं अधिकारों के प्रति जागरूक , तथा जीवन में किस प्रकार से सफलता हासिल की जाती है इसके लिए बालिकाओं को  प्रेरणा दी गई। उन्होंने बताया कि हर एक बालिका आयरन लेडी के नाम से जाने जानेवाली हमारी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  इंदिरा गांधी की तरह सशक्त एवं ग्रिड नेतृत्व के गुण प्रदान कर सकती हैं यदि आपके अंदर धैर्य , आप कार्य के प्रति लगन शील हैं मेहनती हैं तो आप निश्चित ही सफलता हासिल कर सकती हैं । इसी के  साथ उन्होंने जरूरतमंद बालिकाओं को स्वेटर वितरित की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र दत्त उनियाल जी के द्वारा समस्त विद्यालय परिवार की ओर से उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा समस्त विद्यालय को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी ।




Related Posts