भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

by intelliberindia
 
रिखणीखाल । भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत लैंसडौन विधानसभा के रिखणीखाल मंडल मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख एवं पन्ना टोलियां पर फोकस किया गया । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बूथ, शक्तिकेंद्र को सशक्त एवं मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जंग बहादुर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, दिनेश रावत, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नेगी, जिला मीडिया सह प्रभारी विनोद रावत, डाटा प्रबंधन गजेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया कैलाश खुलबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Posts