राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

by intelliberindia
रिखणीखाल। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में महाविद्यालय परिवार तथा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वाधान में संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 मनोज उप्रेती ने महाविद्यालय परिवार को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं तथा द्वीप प्रज्वलित कर किया तथा उन्होने उत्तराखण्ड राज्य के लिये शहीद हुये क्रान्तिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापुरूषों को नमन किया एवं उनके राज्य के लिये दिए गये योगदानों के बारे में अवगत कराया।
उन्होने छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड राज्य, हमें काफी संघर्षों के बाद मिला है राज्य के लिये कई जगह आन्दोलन किए गये तथा न जाने कितने क्रान्तिकारियों ने अपने प्राणो की आहूति दी। इस अवसर पर छात्र, छात्राओ एवं स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, भाषण इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापिका डाॅ0 भारती ने सम्बोधित करते हुये उन तमाम स्वतंत्रा सेनानियों को याद किया तथा उनके योगदान तथा क्रान्तिकारियों के बारे में काफी रोचक जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डाॅ महेशचन्द्र आर्या, डाॅ प्रशान्त, डाॅ मनोज नौटियाल, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ विपिन कुमार तिवारी, डाॅ मीरा रावत तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र, छात्राऐं, स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

The post राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम first appeared on liveskgnews.

Related Posts