स्वर्गीय भारती देवी की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

by intelliberindia
 
कोटद्वार । भारती देवी एजुकेशनल फाउण्डेशन द्वारा दिव्यांग, असहायों, मूक-बधिर बच्चों के लिए निशुल्क संचालित श्री आदि शंकरा विद्यालय झण्डीचौड द्वारा स्वर्गीय भारती देवी की जयन्ति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना एवं पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने दीप प्रज्वलित कर  किया ।
इस अवसर पर मूक-बधिर एवं दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी एवं गढ़वाली गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित जनता ने काफी प्रशंसा की है । मुख्य अतिथि सूर्यकांत धस्माना ने फाउण्डेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फाउण्डेशन जिस तरह दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को शिक्षा दीक्षा बिना किसी राजकीय सहयोग के कर रहा है यह एक मानवता की अद्वितीय मिशाल है।
विशिष्ट अतिथि जसबीर राणा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों में आम जनता एवं सामाजिक संगठनो को भी आना होगा ताकि दिव्यांग, मूक-बधिर बच्चों का जीवन बेहतर हो सके । विशिष्ट अतिथि हास्य कलाकार कृष्णा बगोट ने अपनी प्रस्तुति मे इस प्रकार के कार्यों मे अपना योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, कोठारी, लोकपाल सिंह रावत, देवेंद्र भट्ट, सहित बडी संख्या मे स्थानीय जनता एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत मे फाउण्डेशन के संस्थापक कमलेश कुमार एवं प्रबंधक रिनी लखेड़ा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया ।


Related Posts