60
कोटद्वार। राजकीय स्नातोत्तर महाविद्यालय के स्टाफ क्लब की ओर से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म उत्सव पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में सूक्ष्म जलपान एवं सभी शिक्षकों को शिक्षक दैनन्दनी देकर सम्मानित किया गया।इसी उपलक्ष्य पर मंगलवार को महाविद्यालय में बनाए गए कॉन्फ्रेंस हॉल का भी प्राचार्य ने उद्घाटन किया । प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने शिक्षक दिवस पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पवार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं अपनी पुरानी स्मरणीय यादों को सभी शिक्षकों के बीच में साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हमें अपने जीवन को सफल बनाने के लिए नियोजित होना चाहिए। अपनी दिनचर्या को सुनियोजित तरीके से जीना चाहिए। प्राचार्य ने कांफ्रेंस हॉल के लिए आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रो प्रवीन जोशी एवं समस्त टीम को बधाई दी। प्रोफेसर आरएस चौहान ने प्राचार्य जानकी पंवार एवं सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । स्टाफ क्लब की सचिव डॉ सुनीता नेगी, सह सचिव डॉ ऋचा जैन कोषाध्यक्ष डॉ एसके गुप्ता ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।