44
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याय कोटद्वार, गढ़वाल के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रमेश सिंह चौहान का शोध प्रस्ताव मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है। यह योजना उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की दूरदर्शिता एवं उत्तराखण्ड राज्य में अनुसंधान के क्षेत्र को बढ़ावा देने एवं उच्च शिक्षा में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रथम बार प्रारम्भ की जा रही है। प्रोफेसर आरएस चौहान द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अपना शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था जिसे उत्तराखण्ड सरकार ने स्वीकृत कर लिया है एवं इस हेतु 8 लाख रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने प्रोफेसर आरएस चौहान के शोध प्रस्ताव के मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत होने पर प्रोफेसर चौहान को बधाई दी एवं इसे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। प्रोफेसर चौहान की इस उपलब्धि पर बीएड विभाग एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने प्रोफेसर चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर चौहान ने अवगत कराया कि इस शोध परियोजना के संचालन हेतु उन्हें 2 शोध सहायकों की आवश्यकता है। इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एवं बीएड स्तर पर अध्ययनरत ऐसे छात्र, छात्राएं जो अनुसंधान के क्षेत्र में रुचि रखते हों और इस शोध योजना में कार्य करने के इच्छुक हो वो अविलम्ब महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्रोफेसर आरएस चौहान से सम्पर्क कर सकते हैं ।