40
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार में महावीर जयंती का पावन पर्व रविवार को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सुबह मालवीय उद्यान के निकट स्थित जैन स्थानक में विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद स्थानक से जुलूस रवाना हुआ। जिसमें पूरे रास्ते भगवान महावीर स्वामी के जयकारे गूंजते रहे। वहीं महिलाएं भी भगवान महावीर के जीवन पर आधारित भजनों को गाती नजर आई। जुलूस जैन स्थानक से रवाना हुआ जो बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड़, लालबत्ती चौक से होते हुए वापस जैन स्थानक पहूंचकर जुलूस विसर्जन किया। इस दौरान जगह जगह पारंपरिक रूप से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन प्रसंगों को सुनकर धर्म चर्चा में भाग लिया।