एमकेवीएन के पूर्व छात्र प्रियांशु भट्ट हुए नेशनल यूथ इन्सप्रेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित

by intelliberindia
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी के पूर्व छात्र प्रियांशु भट्ट को हाल ही में द भारत न्यूज चैनल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें समाजसेवा तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षामंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी के कर कमलों द्वारा ‘नेशनल यूथ इन्सप्रेशन अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर अपने विद्यालय एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी आने पर प्रियांशु भट्ट का जोरदार स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवार्ड को प्राप्त करने पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ने भी प्रियांशु भट्ट को बधाई दी व उन्हें आगे भी समाज सेवा करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए उनको प्रेरित किया। प्रियांशु भट्ट को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने में विद्यालय परिवार का भी बड़ा योगदान रहा है। वह विद्यालय में शिक्षा के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी के रूप में कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते रहे हैं, साथ ही सामाजिक संस्था ‘डू समथिंग सोसायटी’ के सक्रिय सदस्य के रूप में भी निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं।
कण्वनगरी-कोटद्वार में किशनपुरी क्षेत्र के निवासी किरण कुमार व सुषमा देवी के होनहार समाज सेवी पुत्र प्रियांशु भट्ट की राजनीति में बहुत ही गहरी रूचि बचपन से ही देखी जाती रही है। जहां वह समाज सेवा के साथ-साथ राजनीति मे भी अपना योगदान देते आ रहे हैं। इससे पहले 2023 में उनका सलेक्शन राजस्थान विधानसभा एवं हिमाचल विधान सभा में अपने विभिन्न सुझाव एवं कार्यों से समाज मे किस प्रकार उन्नति एवं देश की प्रगति के सुझाव हेतु उनका चुनाव एक दिन के विधायक की भूमिका के तौर पर हुआ था। वह अभी दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, नितिश कुमार, अशोक जखमोला, पुष्कर कुमार, अतुल बडोला, सीमा पटवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Posts