पौड़ी : थैलीसैण ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित, ड्यूटी से मिली नदारद, पढ़ाने के लिए अपनी जगह पर रखी थी दूसरी महिला

by intelliberindia

पौड़ी : जनपद में स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। इस बार थलीसैंण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका की स्कूल के प्रति लापरवाही देखने को मिली है। प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि, वह आए दिन स्कूल से गायब रहती है और बच्चों के पठन-पाठन के लिए स्कूल में गांव की एक महिला को रखा है। मामले की जानकारी मिलते ही महिला सहित अन्य अनियमितताओं को शिक्षा विभाग ने थलीसैंण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापिका को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण से संबद्ध कर दिया है। थलीसैंण के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवांर ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रभारी समन्वयक सीआरसी पोखरी ने बीते 29 अप्रैल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका रूपा रावत स्कूल से अनुपस्थित पाई गई। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डॉ. शिव पूजन सिंह ने प्रधान अध्यापिका को निलंबित करने के आदेश जारी किए है।

Related Posts