देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहाजंग में पूर्व विधायक शेर सिंह दानू की स्मृति में लगने वाला पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला 23 से 27 नवम्बर को भव्य रूप से मनाने का मेला कमेटी ने निर्णय लिया गया है। मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा ने मेला कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया है कि मेले में क्षेत्रीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा जो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करेंगे, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विभुतियो को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। मेले में विभिन्न कलाकार, क्षेत्रीय महिला, युवक मंगल दलों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बालीबाल, कैरम, क्रिकेट, रस्साकसी, हांडी,जलेबी, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी।
चमोली : विकासखंड देवाल के लोहाजंग में मेला 23 नवम्बर से आयोजित पांच दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण
56