पुलिस का बजट सत्र के सफल संपदान पर रहेगा फोकस – एसपी सुरजीत सिंह पंवार

by intelliberindia
  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र गुसांई बने पुलिस मैन ऑफ द मंथ

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में प्रस्तावित विधान सभा के बजट सत्र को सफलता पूर्व संपादित करने पर पुलिस का पूरी तरह से फोकस रहेगा। शुक्रवार को पुलिस सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर अभी से पूरी तैयारियां आपसी समन्वय के साथ पूरी कर ली जाए ताकि सत्र के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधानसभा सत्र संपादित किया जा सके। उन्होंने इस वर्ष की चारधाम यात्रा को निर्वाध गति से संचालित किए जाने के कलिए यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले  बॉटल नेक स्पॉट्स को चिह्नित करने तथा यात्रा मार्ग पर अनावश्यक रूप से पड़े मलबे एवं अवरोधकों को भी जल्द हटवाए जाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाने को कहा। दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगे बैरियर, साइन बोर्डों को यात्रा से पूर्व उनकी मरम्मत/सुधारात्मक कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।

एसपी ने नंदा देवी बड़ी जात यात्रा को लेकर पड़ावों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग पर तैनात किए जाने वाले पुलिस बल की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर भी बल दिय। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले संबंधित थाना क्षेत्रों में निर्मित होने वाली अस्थायी पुलिस चौकियों के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर पुलिस कार्यालय को भेजने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लंबित मामलों में विशेष रूप से फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए संचालित पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम की और अधिक प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्णप्रयाग संजय नेगी और चौकी प्रभारी गौचर उपनिरीक्षक मानवेन्द्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया। सराहनीय कार्य के लिए पोखरी थानाध्यक्ष देवेन्द्र पंत, उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला व रूकम सिंह, अपर उपनिरीक्षक बिशन लाल, हेड कॉस्टेबल दान सिह, प्रदीप बहुखण्डी, भगत लाल, महेन्द्र कुमार, विनोद रावत व हनुमन्त, कॉस्टेबल नरेश नेगी, सतीश गुसांई, नरेश सिह, ललित मोहन, राजेन्द्र, सलमान व रविकान्त, फायरमैन पंकज थपलियाल व हरदीप शाह, फायर चालक राकेश गौड व प्रदीप लाल, होमगार्ड चन्द्रमोहन व कुलदीप को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।

इस दौरान कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा, चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Posts