19
रिखणीखाल : थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ शहीद हवलदार कमल सिंह के पैतृक निवास ग्राम कर्तिया (नोदानु) में जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर कुशल क्षेम ली गईं. जहां पर उनकी बुजुर्ग दादी, माता जी तथा चाचा महेंद्र सिंह के साथ बात करके परिवार के असहनीय दुःख को साझा करते हुए उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया की कभी किसी विभाग से संबंधित राजकीय कार्य में समस्या रहे तो वह उस विभाग से समन्वय कर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. बताते चले की बीते 09 जुलाई को जम्मू कश्मीर स्थित कठुवा में हवलदार कमल सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वही थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने अपने अधीनस्थ चौकी रथवाढाब पर नियुक्त सहकर्मियों को भी समय समय पर शहीद परिवार से मिलकर कुशल क्षेम मालूम करने के लिए बताया गया है।