19
देहरादून : योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से हावडा एक्सप्रेस जो शाम को समय 08.55 बजे रात्रि में चलती है, में 19 सितम्बर 2024 को एक यात्री मनोज जो टकनपुर चम्पावत का रहने वाला था वह ट्रेन कोच में बैठा था , जैसे ही ट्रेन चलने को हुई , तो वह सीट पर बेहोश हो गया। जिसकी सूचना आरपीएफ/जीआरपी को दी गयी। यात्री के पास ट्रेन में पहुचने पर पाया कि यात्री बेहोश है, को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया गया बाद डॉक्टर इलाज के आज सुबह वह होश में आया जिसने अपने आप को मनोज उपरोक्त बताया तथा बताया कि एक किशन नामके आदमी ने मुझे चाय व बिस्किट लाकर दिया था जिसे मैने पिया तो मुझे अभी अस्पताल में होश आया मेरा सभी सामान पैसे आदि उसने चोरी कर लिया गया। पीडित की तहरीर पर मु.अ.सं.-23/2024 धारा- 123/305 (बी) बी.एन.एस. दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड सरिता डोबाल के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व उपरोक्त मुकदमे में तत्काल अनावरण करने के आदेश पर एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में 20 सितम्बर 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून त्रिवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा वादी/पीडित द्वारा बताये गये हुलिये व सीसीटीवी कैमरे में की गयी अभियुक्त पहचान की मदद से मुखबिर की सूचना पर जीआऱपी व आरपीएफ द्वारा सामूहिक टीम बनाकर किये गये प्रयास से दिनांक 20 सितम्बर 2024 को रेलवे स्टेशन डोईवाला पर देहरादून छोर की तरफ समय 19.16 बजे देर शाम को अभियुक्त किशन पुत्र गंगा राम उम्र- 52 वर्ष निवासी हाजीपुर थाना- कटरा पोस्ट- तिलहर जनपद- शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता- लखनऊ मोहल्ला दुबगा हरदोई रोड को गिरफ्तार किया गया आज अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त से बरामदा सामान
पीडित/वादी से चोरी हुए 1000 रुपये, बैग जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एक बिस्कुट की थैली जिसमें चार बिस्कुट व एक दवाई का पत्ता जिस पर Alprazoiam Tablets IP 0.50 MG Anxiless-0.50 Windlas लिखा है। TABLE में पत्ते पर 5 गोलियां नारंगी रंग की है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त जहर खुरानी का अभ्यस्त अपराधी है जिसका एक साथी हुकम सिंह निवासी- मुरादाबाद उम्र 52 वर्ष गाजियाबाद जेल में चोरी के मुकदमे में बन्द है। इसी मुकदमे में अभियुक्त किशन उपरोक्त कुछ महीने पहले जमानत पर गाजियाबाद जेल से बाहर आया है । अभियुक्त नशे की गोली (Alprazoiam Tablets) को पानी में भिगोकर पतलाकर क्रीम लगे बिस्किटो के बीच में क्रीम के साथ चिपका देता है जिससे यात्री को पता नहीं चलता बेहद मिलनसार भाषा में यात्री से बात कर अपना सामान सीट पर छोडकर यात्री को विश्वास में लेकर बाहर से चाय लाता है तथा अपने पास से नशे के बिस्किट विश्वास में लेकर यात्री को देता है, जिससे यात्री धीरे-धीरे नशे की हालत में बढते-बढते बेहोश हो जाता है और यह उसका सामान चोरी कर ले जाता है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
- मु.अ.सं.-285/23 धारा- 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना- जीआरपी गाजियाबाद ।
- मु.अ.सं.-168/23 धारा- 380/411 आईपीसी थाना- जीआरपी गाजियाबाद ।
- मु.अ.सं.-252/23 धारा- 379/411 आईपीसी थाना- जीआरपी गाजियाबाद ।
- मु.अ.सं.-05/13 धारा- 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना काठगोदाम नैनीताल ।
- मु.अ.सं.-42/11 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
- मु.अ.सं.-595/10 धारा- 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।
- मु.अ.सं.-593/10 धारा- 41/411 आईपीसी थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
- मु.अ.सं.-362/10 धारा- 328/379/411 आईपीसी थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
- मु.अ.सं.-50/10 धारा- 328/379/411 आईपीसी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।
- मु.अ.सं.-203/05 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना प्रेमनगर बरेली ।
- नोट- साथी अभियुक्त हुकम सिंह के ऊपर 07 मुकदमें प्रचलित है ।
टीम का विवरण
- उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला (थाना जीआरपी देहरादून )
- अपर उपनिरीक्षक जगत यादव (चौकी जीआऱपी ऋषिकेश)
- हेड कानि. सुरेश मीणा (थाना जीआऱपी देहरादून )
- हेड कानि. धर्म सिंह (थाना जीआरपी देहरादून )
- कानि. रितेश (आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश )
- महिला कानि. पूजा (आऱपीएफ पोस्ट ऋषिकेश )