कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराध ,नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव,साइबर अपराध,ह्यूमन ट्रेफकिंग और नए कानूनों के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को लैगिंक अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया और कहा की आज हमारे नौनीहालो को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहना चाहिए. अपने सुनहरे भविष्य तथा लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए.
वही आयोजित कानूनी पाठशाला को प्रधानाचार्य सुशील कुमार टम्टा के द्वारा प्रासंगिक बताते हुए थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य निसार अहमद सिद्दकी,अनिल कुमार,महावीर सिंह रावत, अनामिका चौहान, ममता असवाल और सिकंदर परमार आदि शिक्षकगण सहित अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड कांस्टेबल शम्भू प्रसाद,सुशील,राजेश और देवेश मौजूद रहे .