देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में छह लोगों की ओर एक युवक के अपहरण करने का मामला सामने आया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देवाल के हिमनी गांव निवासी कलम सिंह ने थाना थराली में तहरीर देते हुए कहा है कि बुधवार रात्री को जब वह देवाल ें स्थित अपने कमरे में सो रहा था, तभी अचानक छह लोग उसके कमरे का दरवाजा तोड़ कर गाली गलोज करते हुए अंदर घूस आये और धारदार हथियार से हमला मारपीट करने के बाद उसके सर पर कपड़ा डाल कर उसे उठाकर सड़क तक लाए और फिर वाहन से थराली की ओर ले गये। जहां पर पुलिस ने वाहन को रोक कर उसे छुडाया गया।
घटना के बाद गुरुवार को हिमानी गांव के लोग देवाल चौकी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर देवाल चौकी में धरना दिया और क्षेत्रीय विधायक पर आरोपियों को सह देने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ नारबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी थाना थराली पहुंचे। पुलिस की ओर से मुकदमा पंजीकृत करने के बाद धरना समाप्त किया। धरने पर कलम सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, सोवन सिंह, पान सिंह, कुंदन सिंह, देव सिंह, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, हीरा सिंह, पान सिंह आदि मौजूद थे।
इधर, पुलिस चौकी प्रभारी देवाल सत्येंद्र सिंह बुटोला ने कहा है कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दिया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।