ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत राईका खरादी में पुलिस ने किया जन जागरूकता शिविर का आयोजन

by intelliberindia
उत्तर काशी  (कीर्ति निधि सजवाण):“भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” की थीम पर बाल भिक्षावृति के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति”  अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, खरादी में जनजागरुकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सी0ओ0 प्रशान्त कुमार के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टॉफ  को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति,नशे के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी, महिला, साईबर अपराधों, इमरजेंसी नंबर 112, साईबर हेल्पलाईन 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उत्तरकाशी के दूरभाष नम्बर 7579245258  की जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प विशेषकर एप्प के गौराशक्ति फीचर के सम्बन्ध में जागरूक कर एप्प को इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस टीम

  1. सी०ओ० प्रशांत कुमार
  2. एएसआई अजय भास्कर
  3. हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह
  4. महिला हेड कांस्टेबल माया
  5. टेक्निकल टीम कांस्टेबल नवीन रमोला
      












Related Posts