51
कोटद्वार । थाना कोटद्वार पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार गढवाल के निर्गत एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित वाद संख्या 1183/2021 धारा 380/411 आईपीसी से सम्बन्धित वारण्टी सानूल खान उर्फ सोनू निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मेहराजुदीन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित केस सं0 1183/2021 धारा 380/41 भादवि चालनी थाना कोटद्वार में दर्ज है। मामले में आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।