पुलिस बनी ‘भगवान’ : मंगलौर में बिछड़े 4 वर्षीय तनु को परिवार से मिलाया, भावुक पिता ने कहा “आप भगवान हैं”

by intelliberindia

मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता का परिचय देते हुए अपने माता-पिता से बिछड़े एक चार-पांच वर्षीय मासूम बच्चे तनु को सकुशल उसके परिजनों से मिला दिया। अपने लाडले को सकुशल पाकर पिता प्रमोद कुमार भावुक हो गए और उन्होंने पुलिस टीम को ‘भगवान’ की संज्ञा देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार, आज 19 जुलाई 2025 को शाम करीब 4:15 बजे, मंगलौर स्थित नहर पुल पर बने पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को एक चार-पांच वर्ष का बच्चा मिला। बच्चे ने अपना नाम तनु और पिता का नाम प्रमोद बताया, लेकिन इसके अलावा वह अपने परिवार या पते के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दे पा रहा था।

मासूम बच्चे को अकेला पाकर पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई। बच्चे के माता-पिता की तलाश के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष रुड़की के माध्यम से जनपद के सभी पुलिस थानों, चौकियों, कांवड़ मेला पुलिस सहायता केंद्रों और समस्त थाना मोबाइलों पर बच्चे की फोटो और संबंधित सूचना प्रसारित की गई। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि बच्चे के माता-पिता कहीं संपर्क करते हैं, तो उन्हें सूचित किया जाए कि वे बच्चे को नहर पुल मंगलौर स्थित पुलिस सहायता केंद्र से अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी (मोबाइल नंबर: 8192821000) से प्राप्त कर सकते हैं।

सूचना के प्रसारण के साथ-साथ, पुलिस टीम ने स्वयं भी बच्चे के माता-पिता की गहन खोजबीन शुरू की। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल विजय यादव, पीआरडी उपेंद्र, पीआरडी फसीउजमा, एसपीओ जनेश्वर गिरी और एलसी सुमित आर्य की टीम ने नहर पुल मंगलौर से ताशीपुर तक, नहर पुल मंगलौर से लिब्बरहेड़ी पुल तक, और नहर पुल मंगलौर से उत्तम शुगर मिल तक के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों की तलाश और अथक प्रयासों के बाद, पुलिस टीम को सफलता मिली। खोजबीन के दौरान, बच्चे के पिता प्रमोद को देवबंद तिराहा से आगे पानी की टंकी के पास पाया गया।

पुलिस टीम ने प्रमोद को नहर पुल मंगलौर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर बुलाया और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बच्चे तनु को सकुशल उसके पिता प्रमोद पुत्र सुखबीर, निवासी गौतम नगर गली नंबर 1, मेरठ, थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश  की सुपुर्दगी में दे दिया गया। अपने जिगर के टुकड़े तनु को सकुशल पाकर गमजदा और परेशान प्रमोद कुमार भावुक हो उठे। उन्होंने अपने बच्चे को गले लगाया और खुशी के आंसू बहाने लगे। प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप लोग भगवान हैं, आप ही ने मेरे बच्चे को मुझसे मिलाया है।” खुशी-खुशी और पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रमोद अपने बच्चे के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पुलिस के इस मानवीय और सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

Related Posts