नगर निगम में सरकारी धन के गबन के मामले में पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

by intelliberindia
 
कोटद्वार। गत वर्ष 31 जुलाई को तत्कालीन नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने कोटद्वार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अभियुक्तगण वरिष्ठ सहायक नगर निगम पंकज रावत, अहसान अहमद, नीरज रावत, राजपाल सिंह, सुमिता देवी और रमेश चन्द्र चौधरी ने नगर निगम कोटद्वार के खातों से अवैध रूप से धन निकासी कर लगभग 96 लाख रुपए का गबन किया है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना निरीक्षक मौ० अकरम के सुपुर्द की । विवेचना के दोरान अभियोग उपरोक्त में धारा 7A/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की बढोत्तरी कर विवेचना पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के सुपुर्द की गई।
अभियोग में अभियुक्त सुमिता देवी व अभियुक्त कुलदीप को 8 अगस्त एवं अभियुक्त पंकज को 14 दिसंबर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त अहसान व नीरज रावत फरार चल रहे थे। चूँकि प्रकरण सरकारी धन के गबन से सम्बन्धित था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एक पुलिस टीम गठित करते हुए अभियुक्त अहसान व नीरज रावत की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम ने सर्विलान्स की मदद से गुरुवार को आमपडाव निवासी अभियुक्त अहसान व देवी रोड निवासी नीरज रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
                 

Related Posts