धुमाकोट में पुलिस ने 79 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

by intelliberindia

पौड़ी : जनपद के धुमाकोट में पुलिस द्वारा चैक पोस्ट शंकरपुर धुमाकोट में सघन चेकिंग की जा रही थी, जहा चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो (वाहन संख्या- UP84Z-3755) संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकी गयी, जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी, तो वाहन में 03 व्यक्ति क्रमशः प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू, शहजाद व इरशान बैठे हुए थे और वाहन से 79.20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसे इनके द्वारा स्थानीय व्यक्ति से खरीदकर लाया जा रहा था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना धुमाकोट में अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम विभिन्न लिंक मार्गों का इस्तेमाल आवाजाही हेतु करते हैं हमारे द्वारा गांजा स्थानीय लोगों से सस्ते दामों में खरीदा जाता है जिसे हम मेरठ व उसके आस पास के क्षेत्र में ऊंचें दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं। पौड़ी पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाले स्थानीय व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध जांच उपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 नाम पता अभियुक्तगण

  1. प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू (उम्र- 23 वर्ष) पुत्र ओमबीर, निवासी- नन्द बिहार, थाना- कंकरखेडा, जनपद-मेरठ, उत्तर प्रदेश।
  2. शहजाद (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र स्व0 इलियास, निवासी- ग्राम सिंधावली रोहटा, थाना- कंकरखेडा, जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश।
  3. इरशान (उम्र- 30 वर्ष) पुत्र इरफान, निवासी- सिंधावली, रोहटा रोड थाना-कंकरखेडा जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश।

बरामद माल

  • 79.20 किलोग्राम अवैध गांजा, अनुमानित कीमत-20 लाख रू0

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक पंकज कुमार
  2. मुख्य आरक्षी 201 ना०पु० राकेश आजाद
  3. आरक्षी 154 नापु0 शैलेन्द्र पेटवाल

Related Posts