93
कोटद्वार । विगत 20 जनवरी को चमोली कॉलोनी गाडीघाट कोटद्वार निवासी शिवानी डबराल ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 10,000 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली है। मामले में पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों शाहपुर कलां, थाना खुर्जा नगर, बुलन्दशहर उप्र निवासी कैलाश कुमार व पंकज कुमार तथा ग्राम भबोकरा, थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर उप्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दिया गया था। उक्त अभियोग में संलिप्त ग्राम भबोकरा, थाना जेवर, जिला गौतमबुद्धनगर उप्र निवासी विपिन पुत्र जीतपाल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।
शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने विपिन की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। साथ ही अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए थे । गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त विपिन को ग्राम भबोकरा, थाना जेवर, उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया । अभियुक्त विपिन के खिलाफ गुजरात में भी धोखाधड़ी सम्बन्धी मामले दर्ज है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, मुख्य आरक्षी सीआईयू उत्तम सिंह व आरक्षी चन्द्रपाल शामिल थे।