डुंडा : सीवर गड्डे में फंसी गाय को पुलिस व QRT की टीम ने किया रेस्क्यू

by intelliberindia
डुंडा/उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): हिटाणु राजस्व चौकी के पास एक  मवेशी गिरकर सीवर टेंक में फंस गई थी, सूचना मिलते ही चौकी डुंडा से हे0का0 मोहन लाल, कानि0 धनपाल सिंह, कानि0 राकेश सिंह व जिला अपादा प्रबंधन की QRT टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद लेते हुये 8 फीट गहरे गड्डे से सब्बल-फावडा से गड्ढे की दीवार तोडकर मवेशी को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू कार्य में स्थानीय समाजसेवी कीर्तिनिधि सजवाण जी द्वारा टीम को काफ़ी सहयोग किया।






Related Posts