42
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों मे जुटी है, पारदर्शी चुनाव तथा आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने हेतु पुलिस द्वारा सभी क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। आज उत्तरकाशी के डुंडा में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा डुंडा बाजार मे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान फोर्स द्वारा आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। जनता को पारदर्शी, भयमुक्त चुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।