47
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा Drugs Free Devbhoomi -2025 मिशन को बखूबी अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के नशामुक्त उत्तरकाशी का संकल्प लेकर वह दिन-प्रतिदिन नशे के सौदागरों को सलाकों के पीछे पहुंचा रहे हैं, युवा पीढ़ी को नशे के जंजाल में धकेलकर उनके भविष्य से खिलवाड करने वाले नशे के सौदागरों को उनके द्वारा पूर्व से ही साफ संदेश देकर कठोर कार्रवाई की चेतवानी दी गई है। उनके द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं, लगातार चौथे दिन चरस तस्करों के प्रति कार्रवाई करते हुये प्रशान्त कुमार क्षेत्राधिकारी मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में गत देर रात्रि को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की रुठीन चैकिंग करते हुये जे0पी0 पुल के पास से एक अल्टो वाहन संख्या PB65AK-5707 जिसमें सत्येंद्र राणा पुत्रसमय सिंह राणा निवासी जोधपुर पोस्ट खोलाण तहसील निवासी जिला मोहाली पंजाब उम्र 28 वर्ष एवं एवं प्रशांत नेगी पुत्र दिनेश नेगी निवासी 108 टीएचडीसी कॉलोनी अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष व्यक्ति सवार थे ।उनको रोककर चैक किया गया तो उनके पास से कुल 802.5 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹300000 है।
बरामदगी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध NDPS Act की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। वाहन उपरोक्त को मौके पर सीज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत, कानि0 सुनील जयाडा, कानि0 संजय सिंह, कानि0 अनिल तोमर, कानि0 गणेश राणा एवं होमगार्ड अनिल सिंह शामिल रहे ।