बेडू के उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने के लिए नर्सरी में तैयार की जाएगी पौध – डीएम डॉ. आशीष चौहान

by intelliberindia
  • जिलाधिकारी ने ली पाइन व बेडू प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कैंप कार्यालय में पाइन प्रोजेक्ट और बेडू प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में पाइन (चीड़ के बीज) और बेडू की अधिक मात्रा पाई जाती है उन स्थानों को चिन्हित कर अभी से चयनित किया जाए।
पाइन प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइन के बीजों को एकत्रित करने के लिए एक योजना तैयार करें, ताकि गर्मियों के सीजन में चिन्हित स्थलों से बीज एकत्रित किए जा सकें। उन्होंने रीप परियोजना अधिकारी को पाइन के बीजों की टेस्टिंग कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि बीजों से बनने वाली सामग्री के लिए किस मशीन का उपयोग किया जा सके। जिससे पाइन से बनने वाले सामग्री जल्द तैयार किए जा सके। इसके अलावा उन्होंने बेडू प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में जिन क्षेत्रों में बेडू की अधिक पाए जाते हैं वहां से बेडू एकत्र करने की तैयारी अभी से करें। जिससे बेडू पकने के सीजन में उन क्षेत्रों से बेडू एकत्रित किए जा सकेंगे और बेडू से बनने वाले जेम, चटनी व अन्य तैयार किए जा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के कुशल प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेडू के उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने को लेकर श्रीनगर स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में बेडू के 05 हजार पौध तैयार किए जाएंगे। वहीं श्रीनगर रोड़ स्थित विद्या नर्सरी में 02 हजार बेडू के पौध स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तैयार किए जा रहे बेडू के पौधों को बरसात के सीजन में आबादी वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जिससे उनकी निगरानी भी की जाएगी। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, रीप परियोजना अधिकारी कुलदीप बिष्ट व समस्त खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

 

Related Posts