भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में जीवन आर्गेनिक्स के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने सर्वप्रथम जीवन आर्गेनिक्स के सीईओ विवेक चौहान व क्रोस विंड सोल्यूशन्स के डायरेक्टर विनोद कुमार का स्वागत किया व अपने छोटे से आग्रह पर हमारे विश्वविद्यालय में आने के लिए धन्यवाद भी दिया।
डीन प्रो. पीएस राणा ने बताया कि भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है व पढ़ाई के साथ-साथ उनके कैरियर व रोजगार प्रदान करने की दिशा में प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से  प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर रोजगार दिलाने में मदद करता है। विवेक चौहान ने आयुर्वेदिक मेडीसीन,निर्माण  व मार्केटिंग के सूत्र व वर्तमान में इसकी महत्ता को बताया। वहीं विनोद कुमार ने ड्रोन टैक्नोलाजी की वर्तमान में उपादेयता व इसके ज्ञान की महत्ता को पावरप्वाइंट के माध्यम से समझाया। प्लेसमेंट ड्राइव में छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया। इस अवसर पर सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, प्लेसमेंट सेल प्रभारी कविता, ज्ञानेन्द्र,शशि, ब्रिजेश,सुभाष, हर्षित, गुरजंट,मुकेश आदि शिक्षक व 55 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्लेसमेंट में 5 छात्र-छात्राओं को शार्ट लिस्ट किया गया। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को चयनित  होने पर उन्हें बधाई दी है।

Related Posts