33
कोटद्वार । उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। आये दिन उत्तराखण्ड में महिलाओं, बच्चों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से है, जहां लड़कियों से छेड़छाड का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़कियों से छेड़छाड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मंगलवार दोपहर सीएसडी कैंटीन पुल के पास एक युवक एक युवती का पीछा कर रहा था और जबरदस्ती बात करने की कोशिश कर रहा था। यह देख युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो युवक ने युवती के भाई को भी पत्थर मारा जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद इकट्ठा भीड़ ने मौके पर ही युवक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत करने वाली महिलाओं ने बताया कि सलमान नाम का ये लड़का पिछले काफी दिनों से महिलाओं को परेशान कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि, सलमान ने भी ये कबुल किया कि वो आए दिन ऐसी हरकत करता था। फिलहाल पुलिस सलमान को थाने ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है।