49
सतपुली । सतपुलीसैण निवासी कुलदीप कुमार डंगवाल पुत्र झंडू राम ने थाना सतपुली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि मनोज कुकरेती पुत्र थामेश्वर प्रसाद कुकरेती ने उनकी सतपुली बाजार में स्थित दुकान से दस हजार रुपए व कुछ सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सतपुली पर मुकदमा धारा 380 भादवि बनाम मनोज कुकरेती पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उक्त चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सतपुली को टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम ने अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त मनोज कुकरेती को चौहान लॉज सतपुली के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।