32
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किये जाने के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा एनआई एक्ट से सम्बंधित मेन मार्केट पौखड़ा निवासी विनय चन्दौला पुत्र हरिप्रसाद चंदोला को दुगड्डा बाजार और लक्ष्मी वेडिंग प्वाइंट बड़थ्वाल कालोनी बालासौड़ निवासी मनीष सैनी पुत्र रामगोपाल सैनी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, उपनरीक्षक संजय रावत, मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन, संतराम चौहान, शादाब अली व पवनीश कवी शामिल थे।