वायरल वीडियो का गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने लिया संज्ञान, डीएम एवं एसएसपी को लिखा पत्र

by intelliberindia
 
देहरादून : वायरल वीडियो का गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने लिया संज्ञान, डीएम एवं एसएसपी को लिखा पत्र । जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के पधोखा एवं अन्य गाँव के जंगलों में गायों एवं अन्य गौवंश को पेड़ से बांध कर छोड़ दिए जाने के सम्बन्ध में। उपरोक्त विषयक सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेने का कष्ट करें जिसमें जनपद- टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के अन्तर्गत पचोखा एवं अन्य गाँव के जंगलों में गायों एवं अन्य गौवंश को पेड से बांधा हुआ दिखा गया है, जिनके पैर रस्सियों से बंधे हुए हैं तथा ये गौवंश अत्यन्त दयनीय स्थिति में दिखाये गये हैं, जिनमें से बहुत से गौवंश को बाघ द्वारा अपना निवाला बनाने की भी बात सोबन सिंह बिष्ट द्वारा कही गयी है। आज तक गौवंश के बृद्ध, बीमार एवं अलाभकारी होने पर उन्हें सड़कों पर छोड़ने की बात संज्ञान में आती थी, किन्तु यह पहला एवं विचित्र मामला प्रकाश में आ रहा है, जहा कोई पशुपालक इतना भी क्रूर हो सकता है कि वह गौमाता को बीहड़ जंगलों में भूखा प्यासा मरने के लिए छोड़ देता है। देवभूमि उत्तराखण्ड में इस प्रकार की घटना बड़ी ही शर्मनाक एवं निन्दनीय है। अतः आपसे अपेक्षा है कि उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए इसी विस्तृत जांच कराकर सम्बन्धित पशुपालकों / दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ इन गौवंश को समीपस्थ गौसदन / शरणगृह में शरण दिए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा विस्तृत जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।
 

Related Posts