लक्ष्मणझूला: श्रावण मास के पावन नीलकंठ कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। विशेष रूप से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस मेला क्षेत्र में पेय पदार्थों और खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेली संचालकों और दुकानदारों पर पैनी नजर रख रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मिलावटी या अमानक सामग्री न मिले।
पुलिस कप्तान पौड़ी, लोकेश्वर सिंह के द्वारा श्रावण मास के चलते नीलकंठ कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और उपभोग्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग, बाघखाला तिराहा से मोनी बाबा तिराहा के मध्य जलजीरा, नींबू पानी और अन्य खाद्य पदार्थों की ठेलीयां लगाकर बिक्री करने वाले बाहरी क्षेत्रों से आए कामगारों का सत्यापन करने और उनके द्वारा बेचे जा रहे पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल की अगुवाई में विशेष अभियान
पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पैदल मार्ग क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। ये टीमें खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ संयुक्त रूप से खाद्य और पेय पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर लगातार नजर रख रही हैं। संयुक्त टीम खाद्य और पेय पदार्थों में मानकों की गहनता से जांच कर रही है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और खाद्य सुरक्षा की टीम लगातार मेला क्षेत्र में गश्त करके दुकानों में खाद्य पदार्थों के मानकों की जांच कर रही है। इसके साथ ही, बाहरी क्षेत्रों से आए कामगारों और दुकानदारों का मौके पर ही सत्यापन भी किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में पेय पदार्थों और खाद्य सामग्री को बेचने वाले सभी लोग नियमों का पालन करें और श्रद्धालुओं को शुद्ध व सुरक्षित सामग्री उपलब्ध हो।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, विनोद चमोली, हेड कांस्टेबल मनोहरी, राजबीर, भगत, राजीव कवि, पंकज, विजेंद्र और देवेश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। पौड़ी पुलिस का यह सत्यापन अभियान और गुणवत्ता जांच का कार्य मेला क्षेत्र में आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े।