वैश्विक पर्यावरण सुरक्षा के लिए विचार गोष्ठी का किया आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति गेप्स के तत्वाधान में एवं गेप्स के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ जयप्रकाश कंडवाल की 48वीं जयंती के अवसर प नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में वैश्विक पर्यावरण सुरक्षा हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा एवं स्वर्गीय डॉक्टर जयप्रकाश कंडवाल के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । गेप्स की सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी ने सरस्वती वंदना के साथ डॉक्टर जयप्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनके द्वारा दी गई अविस्मरणीय सेवा के लिएअवगत कराया एवं समिति के कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि देउसे के महामंत्री प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने गेप्स संस्था के 80 के दशक से निरंतर जीवन के चिर जीवन के लिए असल देव अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं राष्ट्र के युवाओं के सुंदर स्वास्थ्य के लिए देवभूमि नशा मुक्त हो जैसे कार्यक्रम का समय समय पर संचालित किया जाना अपने आप में एक अभूतपूर्व प्रयास बताया। इस अवसर पर गेप्स एवं एनडीबीआर के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने अनुज डॉ जयप्रकाश कंडवाल के चित्र पर अश्रुपूर्ण नेत्रों से भाव भरी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज धौल खेतखाल से सिरोबाड़ी राजमार्ग एवं बुचाखाल राजमार्ग डॉ जयप्रकाश जी के प्रयासों का ही प्रतिफल है उन्होंने अपने कार्यकाल में लैंसडाउन विधायक डॉ हरक सिंह रावत, एवं तत्कालीन सड़क परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी को क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समस्या से निरंतर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते रहे।
धोलखेत जैसे क्षेत्र के लिए डॉ जयप्रकाश कंडवाल का किया गया योगदान अविस्मरणीय है, उस क्षेत्र की जनता आज भी डॉक्टर कंडवाल को नहीं भूलती । आरबी कंडवाल ने कहा कि यदि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो हमें सिर्फ किताबी विषयों तक ही  सीमित न रहकर बल्कि स्कूली छात्र छात्राओं से उनके जन्मदिवस पर या नई कक्षा में प्रवेश के समय एक एक वृक्ष को रोपित करना एवं उसे संरक्षित करने का संकल्प लेना होगा।

Related Posts