48
देहरादून : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता ( रायपुर)देहरादून के बीएससी होमसाइंस संकाय के द्वारा “एंट्रीप्रेन्युरियल एंड करियर ऑपोर्ट्यूनिटीज़ इन इंटीरियर एंड फैशन डिज़ाइनिंग” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वंदना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। अपने अध्यक्षता संबोधन में प्राचार्य द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. डिम्पल भट्ट द्वारा फैशन डिजाइनिंग की वर्तमान में बढ़ती हुई लोकप्रियता के विषय में छात्र – छात्राओं को अवगत कराया गया । कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में ड्रीम जोन संस्था की वक्ता अंकिता रॉय, रजनीश रावत, काजल, नवीन शर्मा आमंत्रित थे ।
अंकिता राय के द्वारा “फैशन डिजाइनिंग: न्यू एज करियर एंड कांसेप्ट” विषय में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया अपने व्याख्यान में उनके द्वारा वस्त्रों के इतिहास एवं उसमें नित्य नए परिवर्तन, फैशन चक्र, फैशन फोरकास्टिंग, मार्केटिंग, फैशन मर्चेंडाइजर, फैशन स्टाइलिश फैशन इलस्ट्रेशन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया l इसी क्रम में रजनीश रावत द्वारा इंटीरियर डिजाइनिंग के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को ऑटोकैड एवं रैबिट Rovit-2016 सॉफ्टवेयर के प्रयोग के द्वारा 2D एंड 3D हाउसिंग एंड इंटीरियर डिजाइनिंग का प्रयोग पीपीटी के माध्यम से समझाया गया l समस्त छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया आपने जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न भी वक्ताओं से पूछे l कार्यक्रम के अंत में संयोजक के द्वारा आमंत्रित वक्ताओं प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में रोजगार जागरूकता प्रदान करते हैंl कार्यक्रम में प्रो. दक्षा जोशी, डॉ. यतीश वशिष्ठ, डॉ. रितु कश्यप, डॉ. अनीता चौहान, डॉ. सरिता तिवारी, डॉ. कविता काला, डॉ. सुमन गोसाई, डॉ. रश्मि नौटियाल, डॉ. शशिबाला उनियाल एवं डॉ. लीना रावत आदि उपस्थित रहे l
The post फैशन एंड इंटीरियर डिजाइनिंग में उद्यमिता एवं रोजगार-परक अवसर के संबंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन first appeared on liveskgnews.