श्री गुरू राम राय विश्विद्यालय में शोध प्रस्ताव लेखन एवं सांख्यकीय विश्लेषण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

by intelliberindia

 

देहरादून: श्री गुरू राम राय विश्विद्यालय देहरादून के अनुसंधान एवॅ विकास अनुभाग के तत्वाण्धान में शोद्य विद्यार्थियों एवॅं शिक्षकों के लिए “बाह्य प्रस्ताव लेखन एवं सांख्यकीय विश्लेषण शीर्षक पर” एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को आयोजन किया गया। माननीय कुलपति डाॅ. यशबीर दिवान एवॅ कुलसचिव डाॅ. अजय कुमार खंडूड़ी के निर्देशन में कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। संगोष्ठी का प्रारम्भ करते हुए डाॅ. लोकेश गम्भीर, डीन शोध अनुभाग द्वारा सभी विशेषज्ञों एवॅ प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। संगोष्ठी में आये हुए विशेषज्ञो ने शोध लेखन एवॅ विश्लेषण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डाॅ0 परविन्दर कुमार, प्रोफेसर एवॅ विभागाध्यक्ष, बायोसाइंस एवं बायोइन्जीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की द्वारा शोधार्थियों को एक बेहतर शोध प्रस्ताव लिखने एवं रिसर्च अनुदान प्राप्त करने हेतु जानकारी दी गई। डाॅ0 परविन्दर द्वारा शोधार्थियों को वर्तमान में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय विधीयन संस्थाओं द्वारा दिये जाने वाले रिसर्च अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

संगोष्ठी के दूसरे सत्र में डेटा विश्लेषण विशेषज्ञ डाॅ0 आर.के.एस. राजपूत, एसोसिएट प्रोफेसर, जी0बी0 पन्त कृषि एवं प्र्राैद्योगिक विश्वविद्यालय पन्तनगर द्वारा रिसर्च डेटा विश्लेषण पर व्याख्यान दिया गया। डाॅ0 राजपूत द्वारा शोधार्थियों को आर-साॅफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सांख्यकीय गणनाओं की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय संगोष्ठी मे कार्यक्रम का संचालन अनुसंधान सचिव डाॅ0 गिरिश तिवारी एवं डाॅ0 रश्मि वर्मा, द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा संगोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डाॅ0 नवीन गौरव, डाॅ0 संजय शर्मा, श्री सुधांशु, श्री गौरव फरासी, द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

 

Related Posts