50
कोटद्वार। समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र सुखरौ में दुगड्डा ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत शारीरिक व मानसिक क्षमताग्रस्त छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए चित्रकला, सामान्य ज्ञान व गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला में लिटिल फ्लावर स्कूल की समीक्षा व समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राप्रावि शिवराजपुर के कपिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीआरसी प्रभारी उमा बुड़ाकोटी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लिटिल फ्लावर स्कूल की समीक्षा ने पहला, राप्रावि शिवराजपुर के कपिल रावत ने दूसरा और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालिंगा के अनुज नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राप्रावि शिवराजपुर के कपिल रावत पहले, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालिंगा के अनुज नेगी दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के कृष तीसरे स्थान पर रहे।