49
हरिद्वार : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर 01 सितम्बर 2023 से 02 माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल आभियान चलाया जा रहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में 01 सितम्बर 2023 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान के तहत चौकी हर की पैडी क्षेत्र से जो बालक रेस्क्यू किए गए थे उनमें से बालक सोनू पुत्र धर्मपाल माता शांति देवी उम्र 15 वर्ष नगीना बिजनौर, जोकि घर से बिना बताए हरिद्वार आ गया था जिसके परिजनों की तलाश हेतु AHTU प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत के आदेश अनुसार तत्काल टीम गठित की गई। जिसके कठिन परिश्रम फलस्वरूप टीम द्वारा उक्त बालक के परिजनों की तलाश की गई।
बालक के पिताजी धर्मपाल, माताजी शान्ति देवी व रिश्ते के चाचा किशन द्वारा बताया कि बालक सोनू लगभग 4 माह पूर्व घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसकी हमने बहुत तलाश की लेकिन चारो तरफ से हताशा ही मिली।जिस कारण इनके पिताजी की भी तबीयत खराब हो गई और बताया कि जब AHTU हरिद्वार द्वारा सुचना मिली कि आपका बेटा सोनू हरिद्वार में है तब जाकर हमरी जान मे जान आई । आज 03 सितम्बर 2023 को बालक सोनू को आदेशानुसार सीडब्ल्यूसी व बाद आवश्यक कार्यवाही के उसके माता पिता व चाचा (परिजनों) के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक के परिजन उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन इस्माइल टीम हरिद्वार का धन्यवाद करते हुए अपने गंतव्य को चले गए।
ऑपरेशन स्माइल टीम
- SI जयवीर रावत
- SI किरन गुसाई
- C. मुकेश कुमार
- C दीपक चन्द