43
कोटद्वार। कोटद्वार से हरिद्वार जाने के लिए वन विभाग ने चिलरखाल-लालढांग मार्ग से जीएमओयू की बसों के संचालन को अनुमति दे दी है। वन विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कल से जीएमओयू ने बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है। इससे कोटद्वार और भाबर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें अब यूपी होते हुए हरिद्वार व देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कुछ दिन पहले ये मार्ग बंद कर दिया गया था।