ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर किये जा रहे हैं ऑनलाइन चालान, आम नागरिकों को मिल रहा है Cashless Payment का लाभ, आईजी मुख़्तार मोहसिन ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

by intelliberindia
देहरादून : आम नागरिकों को मिल रहा है Cashless Payment का लाभ। भारत सरकार के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड राज्य में मोटरयान अधिनियम के उल्लघंन के मामलों में चालानी  कार्यवाही हेतु ई-चालान प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है ।भारतीय स्टेट बैंक एवं पाईन लेब कम्पनी द्वारा विभाग को 1450 ई-चालान डिवाईस निःशुल्क प्रदान की गई है। इन डिवाईस के माध्यम से जनवरी 2023 से जून 2023 तक 212205 ई-चालान किये गये है। 161141 ई-चालान से 1.17 करोड़ की धनराशि वसूल की गई है, 45964 ई-चालान लम्बित है। Government of India के Cashless Payment स्कीम के अन्तर्गत POS Machine में Card एवं UPI के माध्यम से मौके पर Payment करने की सुविधा उपलब्ध है। माह जनवरी से जून, 2023 तक UPI से 10165 चालान से  लाख रुपये के चालान संयोजन वसूला गया जबकि Card के 2420 चालान में 15.73 लाख का संयोजन वसूला गया।
इसी क्रम में राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों का ई-चालान हो जाने की दशा में भारतीय स्टेंट बैक के साथ E-Pay  हेतु किया गया जिसके अन्तर्गत मौके पर चालान का भुगतान न करवाने की स्थिति में उल्लघंनकर्ता Online www.echallan.parivhan.gov.in Portal से Online E-Pay कर सकते है। जनवरी,2023 से जून, 2023 तक 9743 चालान में 1.31 करोड़ की धनराशि Online e-payment के द्वारा एकत्रित हुई है जिसे राजकोष में जमा कराया गया है। इस प्रकार Cashless प्रक्रिया के अन्तर्गत UPI, Card Payment  एवं E-Pay  में जनवरी, 2023 से जून 2023 तक 22328 चालान में 2.10 करोड़ का संयोजन Online Mode में वसूला गया ।
जनपद देहरादून में Virtual Court के माध्यम से MV Act के चालान का Online निस्तारण आरम्भ हो चुका है। 1 जुलाई 2023 से इसकी शुरुआत की गई जिसमें अब तक 11 चालानों में 9000 रुपये का संयोजन शुल्क जमा कराया गया है। अन्य जनपदों में भी का आरम्भ किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में Over speeding तथा Red Light जम्प के मामलों में camera द्वारा होने वाले चालान भी Online Pay किये जा रहे है। 
पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन द्वारा बताया गया है कि Online  चालान भुगतान होने से आम नागरिकों को काफी सुविधा हो रही है तथा उनका समय भी बच रहा है और दूसरा उन्हें कहीं भी अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है और वह घर बैठे ही अपने चालान का भुगतान कर पा रहै है।

Related Posts