33
कोटद्वार। लैंसडाउन में शनिवार देर रात रोहतक से घूमने आए पर्यटकों की कार के खड्ड में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई वहीं इस हादसे में कार सवार चार यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना लैंसडौन धूरा मार्ग पर बंसीघाट श्मशान घाट के पास मोड पर हुई पर्यटकों ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 10 मीटर नीचे खड्ड में गिर गई।
जानकारी के अनुसार पर्यटक रोहतक हरियाणा से लैंसडौन घूमने आए थे। यहां वह धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैंसडौन पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खड्डे से बाहर निकाल कर छावनी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से घायलों को प्रथम उपचार के बाद कोटद्वार चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान 3 वर्षीय शानू निवासी, रोहतक, हरियाणा की मौत हो गई है वहीं विनय, उम्र 34 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा, मुकेश, उम्र 58 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा, श्वेता उम्र 32 वर्ष, निवासी, रोहतक, हरियाणा, खुशबू उम्र 25 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा इस दुर्घटना में घायल हो गए ।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए छावनी चिकित्सालय पहुंचाया गया वहां से सभी घायलों को कोटद्वार अस्पताल रेफर कर दिया गया है । बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में है।