5
कोटद्वार । ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने पूर्व में रोपित पौधों की निराई गुड़ाई के साथ ही में गाजर घास व अन्य घास को निकालकर पौधों की देख भाल करने का संदेश दिया । साथ ही बताया गया कि पूर्व में भी न जाने कितने ही वृक्षों को लगाया गया होगा मगर उनमें से कितने वृक्ष ऐसे हैं जो आज भी जीवित है। ग्रीन आर्मी का यही उद्देश्य है कि जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखभाल किस प्रकार से की जाएं ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा पौधे बच सके, विगत 10 वर्षों से अधिक स्वयंसेवकों का अनुभव रहा है जिनमें से कॉलेज में ही बहुत सारे पौधे हैं जो 70 से 80 प्रतिशत काफी अच्छे से उग चुके हैं यह सबके प्रयासों से ही संभव हो सका है और पूर्व में लगे वृक्षो और उनकी हरियाली देख और पौधों को बचाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने भी प्रतिभाग किया । जिनको ग्रीन आर्मी के कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी द्वारा पौधों और पर्यावरण से जुड़ी अनेक जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, स्वयंसेवक शिवानी खेतवाल, इशिता बर्थवाल, निशांत अग्रवाल व अन्य शामिल रहे।